भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सो जा ललना, सो जा ललना / लक्ष्मीदेवी चंद्रिका
Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:17, 17 सितम्बर 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=लक्ष्मीदेवी चंद्रिका |अनुवादक= |स...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
सो जा ललना, सो जा ललना।
मां की गोदी तेरा घर है
तेरा घर है, तेरा घर है,
फिर क्यों मेरे मन में डर है
सोने-चांदी का है पलना।
सो जा ललना, सो जा ललना।
मीठी-मीठी नींद बुला दूं
थपकी दे दे तुझे सुला दूं,
कभी न रोना और मचलना
सो जा ललना, सो जा ललना।
चंदा आया, चंदा आया
साथ बहुत-से तारे लाया,
मीठा दूध कटोरा लाया
अच्छे पथ पर ही तुम चलना।
सो जा ललना, सो जा ललना।
