भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सौरभ का संदेशा / सरोज कुमार

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:57, 24 जनवरी 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सरोज कुमार |अनुवादक= |संग्रह=सुख च...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

काँटों, कीड़ों और कीचड़ के बीच
मैं तो खिल गया हूँ
बगिया के बहाने,
दुनिया को मिल गया हूँ!

अब आप जैसा चाहें
वैसा सलूक करें
चाहें तो सही चलें
चाहें भूल-भूल करें!

चाहें तो फेंक दें
किसी मंदिर में
पत्थर के आगे,
चाहें तो पिरो डालें
बेध सुई धागे!

प्रियतम को रिझाने,
चाहे खोंस रखें जुड़े में,
कोई नाराजी हो-
डलवा दें कूडें में!

न कोई दुश्मन है
न कोई सगा,
किसी से न प्यार
न किसी को दगा!
फिर भी मन कहता है,
आप मुझे
डाली पर रहने दें
सौरभ का संदेशा
अंतिम पंखुड़ियाँ तक
 दुनिया से कहने दें!