भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सौ दिन / मोहन राणा

Kavita Kosh से
Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:20, 16 जून 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मोहन राणा |संग्रह= }} और यह सदी यह बरस यह पल जिसमें लिखे ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

और यह सदी यह बरस

यह पल जिसमें लिखे जा रहा हूँ मैं ये शब्द

बीत जाएँगे

पर ये शब्द ही लौटाएँगे मुझे और तुम्हें एक साथ

कभी अकेले

उतरती हुई रात के गुमसुम इस पहर में

प्रतीक्षा करते हुए इसके बीतने की

इसके चले जाने के

पर कहीं और भी न जाऊँगा मैं


माचिस की डिबिया में अंतिम

सौ तिल्लियाँ हैं ये सौ दिन

इन्हें बचा के रख लूँ कभी सोचता हूँ

सदी को बीतना ही है