भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

स्कूल का बस्ता / जया पाठक श्रीनिवासन

Kavita Kosh से
Anupama Pathak (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:59, 21 अक्टूबर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=जया पाठक श्रीनिवासन |अनुवादक= |सं...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

स्कूल का बस्ता
लटका हुआ
संकरे नाज़ुक से कन्धों पर
एक बोझ यकीनन
किसी और की सोच का, नसीहत का
अंक, ज्यामिति, व्याकरण
सब के साथ
दिमाग में किसी वायरिंग से जैसे
जुड़ा हुआ
जोड़ा हुआ
फिर भी अलग कुछ
जिसे उतार कर फेंका जा सकता है
अगर नोच कर वायरिंग तोड़ सकें
क्यों नहीं सीखा तुमने
कभी कभी इसे उतार कर
फेंक देने का तरीका
ओह अच्छा! तुम्हारे हाथ
छोटे छोटे कमज़ोर जो हैं
अब तुम यह बस्ता लादे
जवान हो जाओ
अभ्यास की बात है
कुछ दिनों में
यह बोझ ही
तुम्हारी सोच होगा