Last modified on 17 नवम्बर 2011, at 13:51

स्त्री मुस्कराई / पद्मजा शर्मा

आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:51, 17 नवम्बर 2011 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पद्मजा शर्मा |संग्रह=सदी के पार / पद...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


कोई चाहता है उसे, सुनते ही
स्त्री ने पल्लू लिया सिर पर और मुस्कराई
पहले स्त्री के पाँव थे कमज़ोर
चल नहीं पाती थी ठीक से ज़मीन पर
अब भरने लगी है उड़ानें ऊँची-ऊँची
पहले स्त्री रहती थी काम के बोझ से दोहरी
अब फहराने लगी है तिरंगे-सी
घर के आकाश में
पहले बात-बे-बात रो पड़ती थी
अब बात-बात पर हँसने लगी है स्त्री
कुछ दिन पहले तक
किया करती थी बातें मरने की
अब जीवन जीने लगी है स्त्री
पहले चाह नहीं थी कलियों की
अब खिलने लगी है ख़ुद फूलों-सी
स्त्री।