भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

स्वप्न में — 9-10 / रॉबर्तो बोलान्यो / उदय शंकर

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:23, 6 जनवरी 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रॉबर्तो बोलान्यो |अनुवादक=उदय शं...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

9.

सपने में
मैं सो रहा था
उसी समय मेरे सहपाठी
रोबर देस्नुस<ref>बीसवीं सदी के फ़्रांसीसी कवि, लेखक और पत्रकार</ref> को तरजिनो यातना शिविर से
मुक्त कराने की कोशिश कर रहे थे
जब मैं जगा तो एक आवाज़
मुझे हिला रही थी :
‘बोल्यान्यो जल्दी करो, जल्दी
हमारे पास गँवाने के लिए समय नहीं है’
जब मैं वहाँ गया तो
धुएँ में ग़मगीन
खण्डहर के बीच ख़ुद को
एक आदिम जासूस की तरह खड़ा पाया


10.

सपने में
पृथ्वी के अस्तित्व में आने के तीन अरब वर्ष बाद
मनुष्यों के हाथ सिर्फ आभासी संख्याओं का तूफ़ान आया है

अँग्रेज़ी से अनुवाद : उदय शंकर

शब्दार्थ
<references/>