Last modified on 27 नवम्बर 2016, at 16:05

स्वप्न रक्षक / बालकृष्ण काबरा 'एतेश' / लैंग्स्टन ह्यूज़

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:05, 27 नवम्बर 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=लैंग्स्टन ह्यूज़ |अनुवादक=बालकृ...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

ओ, स्वप्नद्रष्टा
दो मुझे तुम्हारे सभी स्वप्न,

दो मुझे तुम्हारे
मन की सभी तानें,
कि इन्हें लपेट कर रख सकूँ
नीले बादलों के कपड़ों में

दुनिया की कठोर-खुरदरी उँगलियों
से दूर।

अँग्रेज़ी से अनुवाद : बालकृष्ण काबरा ’एतेश’