Last modified on 29 अक्टूबर 2016, at 08:01

हँसो या ना हँसो मातम मुझे अच्छा नहीं लगता / डी.एम. मिश्र

Abhishek Amber (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 08:01, 29 अक्टूबर 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=डी. एम. मिश्र |संग्रह=आईना-दर-आईना }}...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

हँसो या ना हँसो मातम मुझे अच्छा नहीं लगता
तुम्हारे शहर का मौसम मुझे अच्छा नहीं लगता।

कहेंगे लोग ये बादल है जो केवल गरजता है
अगर आँसू न हो तो ग़म मुझे अच्छा नहीं लगता।

समन्दर सूख जाये तो मुझे क्या फ़र्क़ पड़ता है
मगर आँखों में पानी कम मुझे अच्छा नहीं लगता।

कई फोडे़ हैं भीतर में जो रिसते हैं , जो बहते हैं
हृदय के घाव पर मरहम मुझे अच्छा नहीं लगता।

बडे़ होकर मेरे बेटे श्रवण से कम नही होंगे
ये झूठा और मीठा भ्रम मुझे अच्छा नहीं लगता।