Last modified on 25 दिसम्बर 2019, at 21:51

हक़ पर चलकर दुःख होता है / हरि फ़ैज़ाबादी

हक़ पर चलकर दुःख होता है
सच में अक्सर दुःख होता है

जंगल की तहज़ीब देखकर
घर के अन्दर दुःख होता है

ग़ैरत जो खा जाये ऐसे
सुख से बेहतर दुःख होता है

सब जायज़ है जहाँ वहाँ भी
हद के बाहर दुःख होता है

कितना दुःखद है सुख से मेरे
भाई के घर दुःख होता है

दिल को हम दें लाख तसल्ली
मगर हार पर दुःख होता है

कौन ख़ुशी से गया वहाँ तक
दूर जहाँ हर दुःख होता है