भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हज़ार साल / सुशील कुमार झा / जीवनानंद दास

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:26, 6 सितम्बर 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=जीवनानंद दास |अनुवादक=सुशील कुमा...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जुगनुओं की तरह
करते हैं खेल सिर्फ
काल के अंधकार में
हज़ारों हज़ार साल

चिर दिन
चारों ओर
रात का निदान

रेत पर बिखरी मौन चांदनी
और देवदार की स्तब्ध छाया
जैसे नीरवता ने रखा हो थाम
इतिहास में गुम किसी जीर्ण शीर्ण म्लान साम्राज्य को

शान्ति है चारों ओर
काल के आगोश में हम
और
हो चुका था जीवन का सब लेन देन

अचानक
एक सरसराहट सी होती है कानों में
‘याद है?’
और एक बिजली सी कौंध जाती है मन में
‘बनलता सेन?’