भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हदों के न होने की ज़िल्लत से हारे हुए / रियाज़ लतीफ़

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ३ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:45, 20 दिसम्बर 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रियाज़ लतीफ़ |संग्रह= }} {{KKCatGhazal}} <poem> ह...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हदों के न होने की ज़िल्लत से हारे हुए
अबद के मुजस्सम किनारे हमारे हुए

नफ़स के दयारों में घोला था इक लम्स ही
निकल आए सारे फ़लक से उतारे हुए

अब अपनी नफ़ी में ज़रा ग़ोता-ज़न हो ही लें
कि सदियाँ हुईं ख़ुद को ख़ुद से उभारे हुए

पराई सियाही की आग़ोश में क्या मिले
जो ख़ुद दिल की ज़द पर जले वो सितारे हुए

ख़ुदा की ख़मोशी में शायद हो उस का वजूद
ज़माना हुआ नाम अपना पुकारे हुए

अधूर जहानों के तेवर अधूर ‘रियाज़’
ये सब तेरी तकमील के इस्तिआरे हुए