Last modified on 3 अप्रैल 2020, at 18:34

हमने दिलवर में जाने क्या देखा / रंजना वर्मा

हमने दिलवर में जाने क्या देखा।
दिल में एहसास-सा जगा देखा॥

लोग बातें बना गये कितनी
रूप था हमने जो सुना देखा॥

कर रहे इंकलाब की बातें
पर किसी में न हौसला देखा॥

एक उम्मीद की तलब सब को
जिसको देखा बुझा-बुझा देखा॥

जाने वाला न लौट कर आता
फिर भी उसका ही रास्ता देखा॥

है तलबगार सब वफाओं के
जो भी देखा वह बेवफ़ा देखा॥

दूसरों पर उठी रही उँगली
पर किसी ने न आइना देखा॥