भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हमने समन्दरों को नहीं देखा गौर से / शैलेश ज़ैदी

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:18, 21 जुलाई 2013 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हमने समन्दरों को नहीं देखा गौर से.
वो भी गुज़र रहे हैं मुसीबत के दौर से.

ले जा रहे हैं लोग दरख्तों को काटकर
जंगल तबाह हो गए सब जुल्मो-जौर से.

लाज़िम है अब, कि गैरों से रक्खें तअल्लुकात,
अपनों ने रिश्ते जोड़ लिए और और से.

करते हैं लोग आज कनायों में बात-चीत,
आजिज़ मैं आ चुका हूँ ज़माने के तौर से.