Last modified on 29 मार्च 2014, at 12:49

हमारा डूबना मुश्किल नहीं था / ताबिश कमाल

सशुल्क योगदानकर्ता ३ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:49, 29 मार्च 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ताबिश कमाल |संग्रह= }} {{KKCatGhazal}} <poem> हमा...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

हमारा डूबना मुश्किल नहीं था
नज़र में दूर तक साहिल नहीं था

कहाँ था गुफ़्तुगू करते हुए वो
वो था भी तो सर-ए-महफ़िल नहीं था

मैं उस को सब से बेहतर जानता हूँ
जिसे मेरा पता हासिल नहीं था

ज़माने से अलग थी मेरी दुनिया
मैं उस की दौड़ में शामिल नहीं था

वो पत्थर भी था कितना ख़ूब-सूरत
जो आईना था लेकिन दिल नहीं था

हम उस धरती के बाषिंदे थे ‘ताबिष’
कि जिस को कोई मुस्तकबि़ल नहीं था