Last modified on 24 अगस्त 2017, at 16:06

हमारा प्यार मई में जन्मा था / अरनेस्तो कार्देनाल / मंगलेश डबराल

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:06, 24 अगस्त 2017 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

हमारा प्यार मई में जन्मा था
मालिंचो के फूलों के साथ—
जब मानागुआ में
मालिंचो खिले हुए होते हैं—

वे इसी महीने खिलते हैं,
बाक़ी महीनों में वे दुःख झेलते रहते हैं.
मई में फिर से मालिंचो खिलेंगे
लेकिन जो प्यार बीत गया
वह नहीं आएगा फिर।

अँग्रेज़ी से अनुवाद : मंगलेश डबराल