Last modified on 9 मई 2019, at 00:00

हमारी जान बसती है वतन के इन तरानों में / रंजीता सिंह फ़लक

हमारी जान बसती है वतन के इन तरानों में ।
जिन्हे लिक्खा गया है हिन्द की हर जुबानों में ।

हमारी हस्ती ऐसी है, मिटा सकता नहीं कोई,
हमारा नाम आता है शहीदों के घरानों में ।

सुना करते हैं हम ख़ुद को, पढ़ा करते हैं हम खुद को
कभी कीर्तन-अजानों में, कभी गीता-कुरानों में ।

ज़माना सुन रहा है शौके-नाजो-फ़क्र से हमको
हमारी शोहरतों के चरचे हैं अब आसमानों में ।

वतन के वास्ते जो मिट गए बेखौफ़ होकर के
है उनका नाम रोशन अब शहादत के फ़सानों में ।

हमारे हौसले से है पलट जाता हवा का रुख़,
कोई क्या आजमाएगा हमें अब इम्तिहानों में ।

हमें लहरों को मुट्ठी में जकड़ना खूब आता है
हमें देखा है दुनिया ने समन्दर के उफ़ानों में ।