भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हमारे देवता / मंगलेश डबराल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आज के परेशानकुन वक़्त में एक कविता

सार्वजनिक और पराक्रमी देवताओं के साम्राज्य में
हमारे देवता छोटे अशक्त और व्यक्तिगत क़िस्म के हैं
सुन्दर सर्वशक्तिमान संप्रभु स्वयंभू सशस्त्र देवताओं से अलग
उनके चहरे बेडौल बिना तराशे हुए है
अक्सर नंगे पैर वे हमारे हाथों में हाथ लिए हुए चलते हैं
हम उनसे ज्यादातर अपने दुःख और कभी अपने सुख भी बताते हैं
उनके पास रहने के लिए बड़े तो क्या छोटे मन्दिर भी नहीं हैं
वे घर से बाहर कम जाते ज़्यादातर हमारे भीतर ही रहते
या कभी-कभी उनका सफ़र कुछ दूर
दो पत्थरों को जोड़ कर बनाए गए ठिकाने तक होता
जहाँ नीम उजाले में वे मुश्किल से पहचाने जाते

हमारे देवता ताक़तवर देवताओं से घबराए हुए और चुप्पे हैं
उनके पास जाने से कतराते हैं
उनके लिए उन जगमग मन्दिरों में कोई जगह नहीं
जहाँ ढोल-नगाड़े बजते हैं अनुष्ठान तुमुल कोलाहल होता है
आवाहन ध्यान स्तुतियाँ घण्टियाँ घड़ियाल बलियाँ मंत्रोच्चार
ब्रहमाओं विष्णुओं वामनों इन्द्रों के समय में
हमारे व्यक्तिगत देवता किसी बुद्ध की तरह आत्म में लीन रहते
दुर्गाओं कालियों अष्टभुजाओं सिंहारूढ़ों खड्ग-खप्परधारिनियों के सामने
हमारी देवियाँ भी पुरानी साड़ियाँ पहने हुए स्त्रियाँ हैं
बहुत सी अचिन्हित बीमारियों से पीड़ित
जो ज़मीन पर बैठी अपने पैरों या हाथों के नाखून कुरेदती दिखती हैं

हमारे देवता आँखें खोलकर हैरानी से देखते हैं
शक्तिशाली देवताओं के जुलूस ठठ के ठठ हथियारबन्द
चल रहे हैं तलवारें त्रिशूल भाले बन्दूकें आग्नेयास्त्र लहराते
उन्हें मुक्तहस्त लोगों के बीच बाँटते हुए
सड़कों गलियों चौराहों पर बढ़ते हुए
तब हमारे देवता किसी अज्ञात जगह दुबक जाने की सोचते हैं
उनके हाथ में कुछ नहीं होता कोई अस्त्र नहीं
हद से हद वे ज़मीन से कुछ पत्थर उठा सकते हैं
लेकिन वे उन्हें फेंकने में भी संकोच करते हैं
सार्वजनिक देवता जब रात को सुख-शैयाओं पर सो जाते हैं
हमारे देवता अपनी विकलता में जागते रहते हैं
भीमकाय सायों से घिरे हुए
वे अपनी तकलीफ़ किसी को बता नहीं पाते
कभी-कभी उनके भीतर से एक आर्त पुकार सुनाई देती है—बचाओ!