भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हमारे वास्ते है एक जीना और मर जाना / महरूम

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:17, 9 मार्च 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=तिलोक चंद 'महरूम' }} {{KKCatGhazal}} <poem> हमारे ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हमारे वास्ते है एक जीना और मर जाना
के हम ने ज़िंदगी को जादा-ए-राह-ए-सफ़र जाना

यकायक मंज़िल-ए-आफ़ात-ए-आलम से गुज़र जाना
डरें क्यूँ मौत से जब है इसी का नाम मर जाना

तेरी नज़रों से गिर जाना तेरे दिल से उतर जाना
ये वो उफ़्ताद है जिस से बहुत अच्छा है मर जाना

जवाब-ए-अब्र-ए-नीसाँ तुझ को हम ने चश्म-ए-तर जाना
के हर इक क़तरा-ए-अश्क-ए-चकीदा को गोहर जाना

तलातुम आरज़ू में है न तूफ़ाँ जुस्तुजू में है
जवानी का गुज़र जाना है दरिया का उतर जाना

हम अपने रहज़न ओ रह-बर थे लेकिन सादा-लौही से
किसी को राह-ज़न समझे किसी को राह-बार जाना

मैं ऐसे राह-रौ की जुस्तुजू में मर मिटा जिस ने
तन-ए-ख़ाकी को राह-ए-इश्क़ में गर्द-ए-सफ़र जाना

लब-ए-बाम आए तुम और उन के चेहरे हो गए फीके
क़मर ने तुम को ख़ुर्शीद और सितारों ने क़मर जाना

न भूलेगा हमें 'महरूम' सुब्ह-ए-रोज़-ए-महशर तक
किसी का मौत के आग़ोश में वक़्त-ए-सहर जाना