भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हम अपनी ज़िन्दगी को सही मायनें तो दें / प्रभा दीक्षित

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हम अपनी ज़िन्दगी को सही मायनें तो दें
मंज़िल को दिशा ठीक से पहचानने तो दें।

ये जुस्तजू ये ज़िन्दगी कुछ बेवज़ह नहीं
पर्वत से अपने क़द को ज़रा नापने तो दें।

इक पूरा समन्दर मेरी बाँहों में आ सके
बूंदों का हौंसला ज़रा निर्वाहने तो दें।

दुनिया में सलीबों की रवायत ज़रा बदल गई
इस दौरे मसीहा को ज़रा आइना तो दें।

हम हद में रह के भी तो हदों से गुज़र गए
दुनिया को मेरे फ़न की अदा जाननें तो दें।

आँखों के ख़्वाब दिल के असूलों में जी लिए
पहले अदब से रोशनी को थामने तो दें।

रौशन सियाह रात भी हो जाएगी 'प्रभा'
पहले मेरे चिराग की लौ काँपने तो दें।