भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हम अपनी मोहब्बत को अहसास नया देंगे / रंजना वर्मा

Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:51, 13 मार्च 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना वर्मा |अनुवादक= |संग्रह=एहस...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हम अपनी मुहब्बत को अहसास नया देंगे हैं प्यार किसे कहते दुनियाँ को दिखा देंगे

अब तक तेरी उल्फ़त के हम गीत रहे गाते तुझको नहीं गवारा तो दिल से भुला देंगे

टेढ़ी जो नजर करके देखेगा कोई हमको इक पल में उसे उसकी औकात बता देंगे

नफरत के अँधेरों में सूरज नया उगेगा हम हर चमन में उल्फ़त के फूल खिला देंगे

आंखों के घरौंदे में रहता तू रहा अब तक दुनियाँ से छुपा तुझ को हम दिल मे बसा लेंगे

कहते हैं लोग मोहन को सिर्फ एक कहानी हम उसको रिसाले का किरदार बना देंगे

आ जा मेरे कन्हैया इक बार इस गली में हम तुझसे मुहब्बत का हर फ़र्ज़ निभा देंगे </poem>