Last modified on 11 अगस्त 2019, at 00:16

हम इधर और तुम उधर भटके / अनुज ‘अब्र’

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:16, 11 अगस्त 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अनुज ‘अब्र’ |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCa...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

हम इधर और तुम उधर भटके
हिज्र में दोनों उम्र भर भटके

हुस्न खिड़की के पीछे बेबस है
इश्क नाकाम दर ब दर भटके

पा सकोगे न मंजिले अपनी
राह से दोस्त तुम अगर भटके

उसका ख़त ले के मेरी गलियों में
चाहता हूं कि नामावर भटके

जाने क्या ढूढ़ने की ख़्वाहिश में
बारहा रेत पर लहर भटके

पेट की भूख से परेशां हो
इस नगर से हम उस नगर भटके

सामने दोस्तों मेरे हरदम
एक मंज़िल तो थी मगर भटके