Last modified on 5 अप्रैल 2011, at 02:07

हम तो हैं परदेस में / राही मासूम रज़ा

Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:07, 5 अप्रैल 2011 का अवतरण

हम तो हैं परदेस में, देस में निकला होगा चांद
अपनी रात की छत पर, कितना तनहा होगा चांद

जिन आँखों में काजल बनकर, तैरी काली रात
उन आँखों में आँसू का इक, कतरा होगा चांद

रात ने ऐसा पेंच लगाया, टूटी हाथ से डोर
आँगन वाले नीम में जाकर, अटका होगा चांद

चांद बिना हर दिन यूँ बीता, जैसे युग बीते
मेरे बिना किस हाल में होगा, कैसा होगा चांद