Last modified on 17 जुलाई 2019, at 13:12

हम नहीं तो काहे के तुम शाह जी / कैलाश मनहर

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:12, 17 जुलाई 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कैलाश मनहर |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKav...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

हम नहीं तो काहे के तुम, शाह जी !

राज कर लो भींतड़ों पर
हर तरफ़ ड्योण्डी पिटा दो
सच कहणिए सब जनों को
ज़मीं पर से ही मिटा दो

नित ग़ुलामों से सुनो — वाह वाह, जी !

हैं भले सरकार ! — यह जैकार
बुलवाओ ख़ुशी से
बेच सारा मुल्क मस्ती में इसे
खाओ ख़ुशी से

मत सुनो मरते ग़रीबों की तनिक भी आह, जी !

हैं अभी ये लोग सोये
चाहे जितना लूट लो तुम
इनको आपस में लड़ाकर
चाम इनकी च्यूँट लो तुम

जग गई जिस दिन ये जनता तो तुम्हें फिर
भागने की भी नहीं मिल पाएगी कुछ राह, जी !