भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"हम ना होंगे जब (मुक्तक) / रामेश्वर काम्बोज ‘हिमांशु’" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामेश्वर काम्बोज 'हिमांशु' }} {{KKCatKavita...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
 
पंक्ति 49: पंक्ति 49:
 
'''हम ना होंगे जब आँगन में,तब सन्नाटा डोलेगा।'''
 
'''हम ना होंगे जब आँगन में,तब सन्नाटा डोलेगा।'''
 
'''चुप्पी में कितनी बातें हैं,राज़ नहीं वह खोलेगा।'''
 
'''चुप्पी में कितनी बातें हैं,राज़ नहीं वह खोलेगा।'''
'''सिर्फ़ दुआएँ पास रही हैं,किसने पाया -खोया है।''''''
+
'''सिर्फ़ दुआएँ पास रही हैं,किसने पाया -खोया है।'''
 
'''यह तो जाने ऊपर वाला,पर वह कभी न बोलेगा।।
 
'''यह तो जाने ऊपर वाला,पर वह कभी न बोलेगा।।
 
20
 
20

07:24, 11 मई 2019 के समय का अवतरण


11
औरों को दुख देकरके जो हरदम मुस्काता है।
खुद जलकरके जो औरों के घर झुलसाता है ॥
चैन कभी इस दुनिया में उसको मिलना है मुश्किल
औरों का रो देना जिसको ठण्डक पहुँचाता है॥
12
जग की सब नफ़रत मैं ले लूँ, तुमको केवल प्यार मिले।
हम तो पतझर के वासी हैं,तुमको सदा बहार मिले।
सफ़र हुआ अपना तो पूरा,चलते-चलते शाम हुई
तुझको हर दिन सुबह मिले, खुशियों का हर द्वार मिले।
13
किसी दिन मिटेगा अँधेरा सोच लो
कभी तो सजेगा सवेरा सोच लो
उजड़ा है माना नीड आँधियों में
बनेगा किसी दिन बसेरा सोच लो।
14
मत समझो कि मैं मगरूर हूँ,
वक्त के हाथों मजबूर हूँ
दिल में तुम्हारे बसा हूँ मैं
समझो नहीं कि बहुत दूर हूँ।
15
टूटी है नौका दरिया है गहरा
अंतिम हैं साँसें ऊपर है पहरा
जुबाँ भी कटी है कैसे मैं बोलूँ
अंधे मोड़ पर यह वक़्त है ठहरा
16
सदा पास तुमको पाया है मैंने
दर्द ज्यों दिल में छुपाया है मैंने
मुझे माफ़ करना आज मीत मेरे
तुमको बहुत ही सताया है मैंने
17
झुलसा हूँ मैं कि तुझे आँच न आए
कोई तेरे मन को चोट न पहुँचाए
मैं ठहरा तारा आखिरी पहर का
कौन जाने भोर कभी देख पाए।
18
भोर हुए जो सूरज निकला,उसको तो ढल जाना है।
माटी की नौका ले निकले,उसको तो गल जाना है।।
धूल- बवंडर आँधी-पानी,सब तो पथ में आएँगे।
इनसे होकर चलते जाना,हमने मन में ठाना है।।
19
हम ना होंगे जब आँगन में,तब सन्नाटा डोलेगा।
चुप्पी में कितनी बातें हैं,राज़ नहीं वह खोलेगा।
सिर्फ़ दुआएँ पास रही हैं,किसने पाया -खोया है।
यह तो जाने ऊपर वाला,पर वह कभी न बोलेगा।।
20
बहुत हैं अँधेरे
बुला लो सवेरे।
दीप है अकेला
घिरे हैं लुटेरे।