Last modified on 20 जुलाई 2013, at 14:03

हम पर जितने वार हुए भरपूर हुए / 'शकील' ग्वालिअरी

हम पर जितने वार हुए भरपूर हुए
हम से पूछो कैसे चकनाचूर हुए

संजीदा लोगों का जीना मुश्‍किल है
खेल तमाशे दुनिया का दस्तूर हुए

मेरी नज़र में जैसे पहले थे अब हो
कौन सी दौलत पा कर तुम मग़रूर हुए

ये तो गुलिस्तानों में रोज़ के क़िस्से हैं
फूल खिले खिल कर शाख़ों से दूर हुए

हम ने ‘शकील’ इक छोटी सी नादानी से
शोहरत पाई ख़ूब बहुत मशहूर हुए