भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हम मुसाफिर हैं हमारा रास्तों से स्नेह है / डी. एम. मिश्र

Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:19, 23 अगस्त 2017 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हम मुसाफिर हैं हमारा रास्तों से स्नेह है
चल रही हैं ज़िंदगी इसमें कहाँ सन्देह है।

श्वास के आवागमन में हाथ आयी उम्र केवल
हक़ अदा करना पड़ेगा जब तलक यह देह है।

कुछ न बोया जा सके जिसमें न कुछ अँखुआ सके
एक नीरस ज़िंदगी तो सिर्फ़ बालू-रेह है।

जेा घटा चढ़ती है ज़्यादा वो बरसती है कहाँ
रंग उसका और होता जो बरसता मेह है।

जो मुहब्बत से चला आये वही रह ले यहाँ
सिर्फ़ अपने वास्ते केवल नहीं यह गेह है।