भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हर इक लम्हे की रग में दर्द का रिश्ता / अब्दुल अहद 'साज़'

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:40, 19 अप्रैल 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अब्दुल अहद 'साज़' }} {{KKCatGhazal}} <poem> हर इक ल...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हर इक लम्हे की रग में दर्द का रिश्ता धड़कता है
वहाँ तारा लरज़ता है जो याँ पत्ता खड़कता है

ढके रहते हैं गहरे अब्र में बातिन के सब मंज़र
कभी इक लहज़ा-ए-इदराक बिजली सा कड़कता है

मुझे दीवाना कर देती है अपनी मौत की शोख़ी
कोई मुझ में रग-ए-इज़हार की सूरत फड़कता है

फिर इक दिन आग लग जाती है जंगल में हक़ीक़त के
कहीं पहले-पहल इक ख़्वाब का शोला भड़कता है

मेरी नज़रें ही मेरे अक्स को मजरूह करती हैं
निगाहें मुर्तकिज़ होती हैं और शीशा तड़कता है