Last modified on 16 मार्च 2012, at 22:05

हर किसी का दर्द / शीलेन्द्र कुमार सिंह चौहान

Sheelendra (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:05, 16 मार्च 2012 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

हर किसी का दर्द

हर किसी का दर्द अपना दर्द समझे,
आज कोई इस तरह दिखता नहीं है।

देख करके दूसरों की वेदनाऐं,
गूंजते अक्सर हवा में स्वर हंसी के,
शर्म से जब झुक गया हो सर किसी का
हो रहे अहसास लोगों को खुशी के,
दूसरों के घर बचाने में जले खुद,
आदमी अब वह कहीं मिलता नहीं है।

बढ़ रहीं मन द्वेष की दुर्भावनाऐं
ज्यों नदी बरसात में उमड़े बहे,
हैं सिसकती नित्य प्रति सद्भावनाऐं
द्वेष के पदघात नित सर पर सहे,
विश्व के कल्याण हित विष पान कर ले,
आज साहस आदमी करता नहीं हैं।

उलझनों के जाल को जो काट डाले
हैं न कोई तम-विजेता सूर्य जैसा,
पर्वतों को काट लाये देवगंगा
आज दिखता है नहीं नरपुंज ऐसा,
जो बदल दे वक्त को निज लेखनी से,
आज कोई इस तरह लिखता नहीं है।