Last modified on 12 मई 2018, at 21:17

हर किसी को देश पर अभिमान होना चाहिये / रंजना वर्मा

हर किसी को देश पर अभिमान होना चाहिये
मातृभाषा का सदा सम्मान होना चाहिये

है गगन अपना वतन अपना चमन अपना यही
देशवासी को सदा यह ज्ञान होना चाहिये

राष्ट्र है अपना निराला तीन रँगों की ध्वजा
राष्ट्र की भाषा का भी संज्ञान होना चाहिये

एक भाषा राष्ट्र की हो है जरूरी यह बहुत
राष्ट्रभाषा की हमें पहचान होना चाहिये

देश है अनुपम हमारा सभ्यता अनमोल है
निज पराये का हमे नित ज्ञान होना चाहिये

कौन है छोटा बड़ा गणना न हो इसकी कभी
धनी निर्धन यहाँ एक समान होना चाहिये

अश्रु आँखों में न हों दुख बाँट लें मिल कर सभी
हर अधर पर हास औ मुसकान होना चाहिये