भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"हर घड़ी ख़ुद से उलझना है मुक़द्दर मेरा / निदा फ़ाज़ली" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
छो
 
पंक्ति 3: पंक्ति 3:
 
|रचनाकार= निदा फ़ाज़ली
 
|रचनाकार= निदा फ़ाज़ली
 
}}
 
}}
 +
{{KKCatGhazal}}
 
<poem>
 
<poem>
 
हर घड़ी ख़ुद से उलझना है मुक़द्दर मेरा  
 
हर घड़ी ख़ुद से उलझना है मुक़द्दर मेरा  

19:34, 11 अक्टूबर 2020 के समय का अवतरण

हर घड़ी ख़ुद से उलझना है मुक़द्दर मेरा
मैं ही कश्ती हूँ मुझी में है समंदर मेरा

किससे पूछूँ कि कहाँ गुम हूँ बरसों से
हर जगह ढूँढता फिरता है मुझे घर मेरा

एक से हो गए मौसमों के चेहरे सारे
मेरी आँखों से कहीं खो गया मंज़र मेरा

मुद्दतें बीत गईं ख़्वाब सुहाना देखे
जागता रहता है हर नींद में बिस्तर मेरा

आईना देखके निकला था मैं घर से बाहर
आज तक हाथ में महफ़ूज़ है पत्थर मेरा