भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हल कोई मसअला नहीं होगा / हरि फ़ैज़ाबादी

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:52, 25 दिसम्बर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हरि फ़ैज़ाबादी |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हल कोई मसअला नहीं होगा
जब तलक हौसला नहीं होगा

कोशिशें कीजिए तो फिर दिल से
दूर कैसे गिला नहीं होगा

दूरियों की वजह से मत कहिये
पास का सिलसिला नहीं होगा

दिन निकलने दें, रात में दिन का
ठीक से फैसला नहीं होगा

बेवजह कोई काम मत कीजे
रेत में बुलबुला नहीं होगा

कौन कहता है दौर-ए-हाज़िर में
नेकियों से भला नहीं होगा

भूख वो लोग कैसे समझेंगे
पेट जिनका जला नहीं होगा