भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हवस का ख़ात्मा हो तो ये कर के भी दिखा देंगे / महेश कटारे सुगम

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:47, 6 मार्च 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=महेश कटारे सुगम |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हवस का ख़ात्मा हो तो ये कर के भी दिखा देंगे ।
तुम्हें लिखना है जो लिख लो अँगूठा हम लगा देंगे ।।

तुम्हें दौलत का चस्का है ग़रीबी हमने ओढ़ी है,
तुम्हारी बेरुखी पर भी तुम्हें दिल से दुआ देंगे ।

हमें लुटने की आदत है मुहब्बत में तो लुटते हैं,
नज़र से गिर गए जिस दिन तो तो हम नींदें उड़ा देंगे ।

बुरी सोहबत के साए से निकलना चाहते हो गर,
तो वापस लौट आने का तरीका हम बता देंगे ।

चुनावी ईद तक गुस्ताखियाँ बर्दाश्त करते हैं,
सुगम तोड़ा यकीं तो ईद का बकरा बना देंगे ।

18-02-2015