भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हसीन ख्वाबों की तो नर्मियाँ बहुत सी हैं / सुमन ढींगरा दुग्गल

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ४ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:00, 23 मार्च 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुमन ढींगरा दुग्गल |अनुवादक= |संग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हसीन ख्वाबों की तो नर्मियाँ बहुत सी हैं
हकीकतों की मगर तल्खियाँ बहुत सी हैं

दिलों के बीच अभी दूरियाँ बहुत सी हैं
वफा की राह में मजबूरियाँ बहुत सी हैं

शब ए फिराक़ ये आवाज़ तुम को देती हैं
मेरी कलाई में जो चूड़ियाँ बहुत सी हैं

कभी भुला न सके दिन हम अपने बचपन के
नज़र में आज भी वो तितलियाँ बहुत सी हैं

हमें कफस न नज़र आऐगा रिवाज़ों का
मगर अभी भी पड़ी बेड़ियाँ बहुत सी हैं

खिज़ा ने पहना कहां ज़र्दे पैरहन पूरा
बची शज़र पे हरी पत्तियाँ बहुत सी हैं

'सुमन 'लबों पे तबस्सुम मैं फिर भी रखती हूं
लगीं जिगर पे मेरे बरछियाँ बहुत सी हैं