भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हस्ती है जुदाई से उस की जब वस्ल हुआ / जमील मज़हरी

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:00, 26 फ़रवरी 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=जमील मज़हरी }} {{KKCatGhazal}} <poem> हस्ती है ज...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हस्ती है जुदाई से उस की जब वस्ल हुआ तो कुछ भी नहीं
दरिया में न था तो क़तरा था दरिया में मिला तो कुछ भी नहीं

इक शम्मा जली तो महफ़िल में हर सम्त उजाला फैल गया
क़ानून यही है फ़ितरत का परवाना जला तो कुछ भी नहीं

सैलाब में तिनके रक़्साँ थे मौजों से सफीने लरज़ाँ थे
इक दरिया था सौ तूफ़ान थे दरिया न रहा तो कुछ भी नहीं

असलियत थी या धोका था इक फ़ितना-ए-रंगीं बरपा था
सौ जलवे थे इक पर्दा था पर्दा न रहा तो कुछ भी नहीं

तूफ़ाँ भी था आँधी भी थी बाराँ भी था बिजली भी थी
आई जो घटा तो सब कुछ था बरसी जो घटा तो कुछ भी नहीं

फूलों से चमन आबाद भी थे दाम अपना लिए सय्याद भी थे
सब कुछ था 'जमील' इस गुलशन में बदली जो हवा तो कुछ भी नहीं