Last modified on 23 अक्टूबर 2013, at 21:22

हाँ, यह सच है / कुमार रवींद्र

हाँ, यह सच है
बच्चे जादूगर होते हैं
 
बच्चे हँसते
और बिखरते
चारों ओर हवा में अचरज
सँग उनके
फिरती है तितली
देख उन्हें बौराता सूरज
 
बचपन के खुद
रंग-बिरंगे पर होते हैं
 
अगरु-गंध सी
उनकी साँसें
और आरती-सा उनका मन
उनके होने से
हो जाता
घर का कोना-कोना पावन
 
बच्चों के दिल
सच में, पूजाघर होते हैं
 
खेल-खेल में रचते बच्चे
नेह-पर्व
खुशबू के मौसम
उनके संग
खेलते हम भी
पर जल्दी ही होते बेदम
 
उम्र ढले पर
हम ऋतु के खण्डहर होते हैं