भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हां, वे ही शब्द / सांवर दइया

Kavita Kosh से
Neeraj Daiya (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:15, 4 जुलाई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: <poem>चौफेर पसरे अंधेरे के बीच एक किरण उजास यहां से वहां फैली बर्फ पि…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

चौफेर पसरे अंधेरे के बीच
एक किरण उजास
यहां से वहां फैली बर्फ पिघलाने
मुट्ठी भर गरमास
घेंसले में पांखें समेटे बैठी ठीठुरती चिड़िया के डैनों के लिए
थोड़ी-सी सुगबुगाहट
बियाबान में पछाड़ें खाते सन्नाटे को पार करते समय
किसी परिचित की पद-आहट
थाली और बिस्तर के बाहर
डबडबाई आंखों की पहचान

झूठ के धधकते कीचड़ में
कमल-सा तैरता सच

बस प्रभु !
वे ही
हां, वे ही शब्द चाहिए मुझे
जिनसे अपनी यह वांछा सकूं रच !