Last modified on 4 जुलाई 2010, at 18:15

हां, वे ही शब्द / सांवर दइया

चौफेर पसरे अंधेरे के बीच
एक किरण उजास
यहां से वहां फैली बर्फ पिघलाने
मुट्ठी भर गरमास
घेंसले में पांखें समेटे बैठी ठीठुरती चिड़िया के डैनों के लिए
थोड़ी-सी सुगबुगाहट
बियाबान में पछाड़ें खाते सन्नाटे को पार करते समय
किसी परिचित की पद-आहट
थाली और बिस्तर के बाहर
डबडबाई आंखों की पहचान

झूठ के धधकते कीचड़ में
कमल-सा तैरता सच

बस प्रभु !
वे ही
हां, वे ही शब्द चाहिए मुझे
जिनसे अपनी यह वांछा सकूं रच !