Last modified on 28 फ़रवरी 2024, at 12:58

हाथ का पत्थर जब दरिया में मारोगे / रवि ज़िया

Abhishek Amber (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:58, 28 फ़रवरी 2024 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रवि ज़िया |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatGhazal...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

हाथ का पत्थर जब दरिया में मारोगे
बहता पानी जीतेगा तुम हारोगे

महरूमी का ग़म है सारी बस्ती को
किस किस की बिगड़ी तक़दीर संवारोगे

अब के शायद बींच भँवर में डूबेगी
कश्ती से कितना सामान उतारोगे

शोर सुनाई देगा सिर्फ़ समंदर का
साहिल से जब अपना नाम पुकारोगे

किस के नाम करोगे ख़्वाबों की दौलत
बस्ती छोड़ के तुम जिस रोज़ सिधारोगे

रवि ज़िया दरिया से समझौता कर लो
अपनी प्यास से आख़िर तुम भी हारोगे।