Last modified on 2 जुलाई 2019, at 19:05

हाथ / अदनान कफ़ील दरवेश

इतने छोटे
और कोमल हैं उसके हाथ
कि खो जाते हैं मेरी हथेलियों में

और इतने धारदार कि
फेर देती है गले पर
अक्सर…