भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हाथ / नील कमल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हाथ सुंदर लगते हैं
जब होते हैं किसी दूसरे के हाथ में
पूरी गरमाहट के साथ

हाथ ख़तरनाक लगते हैं
जब उतरते हैं किसी गर्दन पर

हाथों को पकड़ने की कोशिश में
पाता हूँ
कि उग आया है जंगल हाथों का
गर्दन के आस-पास
और दुनिया हाथों के जंगल में बदल गई है

वह जंगल हमें बुलाता है बार-बार
अब बचने का मतलब है
हाथों के जंगल से बच निकलना

बचना है तो
पैरों से लेने होंगे काम हाथों के
दुश्मन को पहचानने के लिए
चिपका देनी होंगी आँखें उन हाथों में
जो फिलहाल हैं गर्दन पर ।