Last modified on 9 नवम्बर 2009, at 08:18

हिरनों का दुख / त्रिलोचन

Rajeevnhpc102 (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 08:18, 9 नवम्बर 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=त्रिलोचन }}<poem>20वीं सदी में दो चीज़ें खास थीं--जंगल…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

20वीं सदी में
दो चीज़ें खास थीं--जंगल और जंगल से प्राप्त ढेर सारी
उपयोगी चीज़ें।

21वीं सदी में जंगल कटते कटते कट चले। जब
जंगल ही न रहे तब जंगल से मिलने वाली उपयोगी चीजें
कहाँ से मिलेंगी।

हिरनों की अनेक जातियाँ लोगों के पेट में समा चलीं।
हिरन सुंदरता के उपमान थे।

हिरन के दुश्मन जंगल में ही कम न थे। शेर, बाघ, तेंदुए,
भेड़िये तो थे ही, आदमी इन सब से बढ़ चढ़ कर है।

जंगल की कटाई में भी आदमी का हाथ है। पेड़ ही तो
जंगल है। यह जंगल ही हिरनों की बस्ती है। आदमी के हाँथ
में इतने हथियार हैं कि जान बचाने के लिये बेचारे हिरन
कहाँ जायँ। जब जंगल ही न रहेगा तब उस के भरोसे रहने
वाले कहाँ और कैसे रहेंगे।

4.11.2002