Last modified on 11 अगस्त 2019, at 00:16

हुआ है थक के बेदम जिस्म फिर भी साँस जारी है / अनुज ‘अब्र’

हुआ है थक के बेदम जिस्म फिर भी साँस जारी है ।
न जाने और कितनी ज़ीस्त पर मेरी उधारी है ।।

सुकूं के वास्ते यारो जमाने भर में भटका हूँ ।
किसी सूरत नही जाती ये कैसी बेकरारी है ।।

कभी आकर मेरे घर की दरो-दीवार से पूछो ।
तुम्हारे बाद मैंने जिंदगी कैसे गुजारी है ।।

नमक ज़ख्मों पे मलने का हुनर सीखे कोई उनसे ।
ग़ज़ब ग़म ख़्वार है मेरे ग़ज़ब की ग़म गुसारी है ।।

परों को नोंच कर मेरे क़फस में डाल दो फिर तो ।
मुझे बरबाद करने की अगर नीयत तुम्हारी है ।।

यूँ मेरी शख्सियत पर आप क्यों उंगली उठाते हो ।
सभी से बा -अदब मिलना तो मेरी इन्किसारी है ।।

करे वो बेवफाई और अपनी जान तुम दे दो ।
अनुज तुम ही बताओ ये कहाँ की होशियारी है ।।