भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"हुई थी मदिरा मुझको प्राप्‍त / हरिवंशराय बच्चन" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हरिवंशराय बच्चन }} हिचकते औ' होते भयभीत सुरा को …)
 
पंक्ति 5: पंक्ति 5:
  
  
हिचकते औ' होते भयभीत
+
हुई थी मदिरा मुझको प्राप्‍त
  
सुरा को जो करते स्‍वीकार,
+
नहीं, पर, थी वह भेंट, न दान,
  
उन्‍हें वह मस्‍ती का उपहार
+
अमृत भी मुझको अस्‍वीकार
  
हलाहल बनकर देता मार;
+
अगर कुंठित हो मेरा मान;
  
  
:::मगर जो उत्‍सुक-मन, झुक-झूम
+
:::दृगों में मोती की निधि खोल
  
:::हलाहल पी जाते सह्लाद,
+
:::चुकाया था मधुकण का मोल,
  
:::उन्‍हें इस विष में होता प्राप्‍त
+
:::हलाहल यदि आया है यदि पास
  
:::अमर मदिरा का मादक स्‍वाद।
+
:::हृदय का लोहू दूँगा तोल!

12:53, 26 मई 2010 का अवतरण


हुई थी मदिरा मुझको प्राप्‍त

नहीं, पर, थी वह भेंट, न दान,

अमृत भी मुझको अस्‍वीकार

अगर कुंठित हो मेरा मान;


दृगों में मोती की निधि खोल
चुकाया था मधुकण का मोल,
हलाहल यदि आया है यदि पास
हृदय का लोहू दूँगा तोल!