भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हुस्न के ज़ेर-ए-बार हो कि न हो / ग़ालिब अयाज़

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ३ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 06:48, 6 सितम्बर 2013 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हुस्न के ज़ेर-ए-बार हो कि न हो
अब ये दिल बे-क़रार हो कि न हो

मर्ग-ए-अम्बोह देख आते हैं
आँख फिर अश्क-बार हो कि न हो

कर्ब-ए-पैहम से हो गया पत्थर
अब ये सीना फ़िगार हो कि न हो

फिर यही रूत हो ऐन मुमकिन है
पर तिरा इंतिज़ार हो कि न हो

शाख़-ए-ज़ैतून के अमीं हैं हम
शहर में इंतिशार हो कि न हो

शेर मेरे संभाल कर रखना
अब ग़ज़ल मुश्क-बार हो कि न हो