Last modified on 26 फ़रवरी 2024, at 12:54

है अंग-अंग तेरा सौ गीत, सौ ग़ज़ल / 'सज्जन' धर्मेन्द्र

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:54, 26 फ़रवरी 2024 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

है अंग-अंग तेरा सौ गीत, सौ ग़ज़ल।
पढ़ता हूँ कर अँधेरा सौ गीत, सौ ग़ज़ल।

देखा है तुझ को जबसे मेरे मन के आसपास,
डाले हुए हैं डेरा सौ गीत, सौ ग़ज़ल।

अल्फ़ाज़ तेरा लब छू अश’आर बन रहे,
कर दे बदन ये मेरा सौ गीत, सौ ग़ज़ल।

नागिन समझ के ज़ुल्फ़ें लेकर गया, सो अब,
गाता फिरे सपेरा सौ गीत, सौ ग़ज़ल।

आया जो तेरे घर तो सब छोड़छाड़ कर,
लेकर गया लुटेरा सौ गीत, सौ ग़ज़ल।