भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
होते हैं ख़ुश किसी की सितम-रानियों से हम / महरूम
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:19, 9 मार्च 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=तिलोक चंद 'महरूम' }} {{KKCatGhazal}} <poem> होते ह...' के साथ नया पन्ना बनाया)
होते हैं ख़ुश किसी की सितम-रानियों से हम
वक़्फ़-ए-बला हैं अपनी ही नादानियों से हम
किस मुँह से जा के शिकवा-ए-जौर-ओ-जफ़ा करें
मरते हैं और उन की पशेमानियों से हम
मीरास-ए-दश्त-ओ-कोह में फ़रहाद ओ क़ैस की
उल्फ़त को पूछते हैं बयाबानियों से हम
घर बैठे सैर होती है अर्ज़ ओ समा की रोज़
महव-ए-सफ़र हैं तबआ की जुलानियों से हम
क्यूँकर बग़ैर जलवा-ए-हैरत तराज़-ए-हुस्न
पाएँ नजात दिल की परेशानियों से हम
ऐ बानी-ए-जफ़ा तेरा एहसाँ है इस में क्या
जीते हैं गर तो अपनी गिराँ-जानियों से हम