भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हौस्ला जीने का बिंदास लिए हो तुम तो / हरिराज सिंह 'नूर'

Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:12, 29 दिसम्बर 2019 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हौस्ला जीने का बिंदास लिए हो तुम तो।
जो न बुझ पाएगी वो प्यास लिए हो तुम तो।
 
कैसी मजबूरी है तुम मिल नहीं पाते मुझ से?
जब कि मिलने की अजब आस लिए हो तुम तो।
 
चाहे तुम मानों न मानों मिरी क़ुर्बत का,
एक ख़ुशफ़हम-सा अहसास लिए हो तुम तो।
 
जो किसी ग्रंथ में मौजूद नहीं है अब तक,
अपने होंठों पे वो अरदास लिए हो तुम तो।
 
बिजली,बादल ही नहीं आग,हवा,पानी सब,
बस में उस ‘नूर’ के, आभास लिए हो तुम तो।