Last modified on 13 अक्टूबर 2017, at 14:47

पत्ता टूटा डाल से / दिनेश श्रीवास्तव

Anupama Pathak (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:47, 13 अक्टूबर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दिनेश श्रीवास्तव |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

लाखों का मज़मा है,
जगह बना ठाढ़े हैं.
हर तरफ से घेरे हैं
टोलियाँ पिशाचों की.

ज़रा डगमगाते ही
कुचल दिए जायेंगे,
दुनिया के चेहरे पर
शिकन तक न आयेगी.

सारा तन, सारा मन,
सारा ध्यान, सारे स्वप्न
थके पाँव रोपने में
बिछड़ गयी पीर कहीं
गांव छूट जाने की.
बिसर गयी कोयल की तान.

रे मन
अब धुएं को ही
गोधूलि मान.