Last modified on 21 दिसम्बर 2014, at 13:12

दर्द-ए-आलम भी कहीं दर्द-ए-मोहब्बत ही न हो / मज़हर इमाम

सशुल्क योगदानकर्ता ३ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:12, 21 दिसम्बर 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मज़हर इमाम |संग्रह= }} {{KKCatGhazal}} <poem> दर्...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

दर्द-ए-आलम भी कहीं दर्द-ए-मोहब्बत ही न हो
दिल के बहलाने की ये भी कोई सूरत ही न हो

आज तज़ईन-ए-जमाल एक फ़साना ही सही
कल ये मश्‍शात्गी-ए-हुस्न हक़ीक़त ही न हो

उन की आखों में मचलता है जो अफ़साना-ए-शौक़
सोचता हूँ कहीं वो मेरी हिकायत ही न हो

बे-रूख़ी पर जिसे महमूल किया करता हूँ
वो भी कुछ आप का अंदाज़-ए-मोहब्बत ही न हो

आज ख़ुद हुस्न को देखा है सर-ए-कूचा-ए-इश्‍क़
देखें आग़ाज़ कोई ताज़ा रिवायत ही न हो

अक़्ल भी अब रसन-ओ-दार तक आ पहुँची है
तिफ़्लक-शौक़ की इक ये भी शरारत ही न हो