Last modified on 1 जुलाई 2016, at 01:37

गीत / अरविन्द घोष / कुमार मुकुल

Kumar mukul (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:37, 1 जुलाई 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अरविन्द घोष |अनुवादक=कुमार मुकुल...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

ओ देवी वीनस, मुझ पर रोशनी कर
ओ गुलाबों के मुकुट वाली समुद्रों की देवी
टापुओं के मध्‍य देदीप्‍यमान
ओ गुलाबों के मुकुट वाली, समुद्रों की तरह सम्‍मोहित करने वाली
और लाने वाली तीन गौरव
तत्‍पर साथी और प्रफुल्ल्ति मन
मधुरता और नटखटपन
लापरवाह शिकारन , सुंदर , मोहांध
एक शाही दिल वाली स्‍त्री
घाव देने वाली और स्‍वतंत्र को बांधने वाली
उसे मेरे लिए भी बांध
इसलिए नहीं कि मीठी चमकती लाल रक्‍त बहे
नर्म और नन्‍हें दिल वाली
उसे ढूंढना तुम्‍हारे लिए खेल है
देवी, चाहे वह मेरा अंत कर दे।